पठानकोट (The News Air) : अमरनाथ यात्रा को लेकर जहां पूरे देश से लोग पठानकोट से होकर जम्मू कश्मीर की ओर रवाना होते हैं, जिसको लेकर पठानकोट पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। चाहे वह शहर के अंदरूनी रास्ते हो या फिर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन हर जगह पर पुलिस समय-समय पर चेकिंग कर रही है। दिन और रात लगातार चेकिंग की जा रही है। जिसके चलते रेलवे पुलिस की ओर से भी स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिसके तहत रात के समय भी पुलिस की ओर से पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर से आने जाने वाली गाड़ियों को भी पुलिस की ओर से चेक किया जा रहा है, ताकि किसी तरह का कोई भी शरारती तत्व किसी वारदात को अंजाम ना दे सके।
इस बारे में बात करते हुए रेलवे पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उन्हें सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इनपुट मिलती रहती है, जिसको लेकर भी चेकिंग की जा रही है।