स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड (Strides Pharma Science Limited) की सब्सिडियरी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बेचने का ऐलान किया है। इस खबर से स्ट्राइड्स फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, 5 जुलाई को कंपनी के शेयर 6.63 पर्सेंट की गिरावट के साथ 451.55 रुपये पर बंद हुए।
स्ट्राइड्स फार्मा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी की सब्सिडियरी स्टेलिस बायोफार्मा (Stellis Biopharma) ने बेंगलुरु के बोम्मासांद्रा इडस्ट्रियल एरिया में मौजूद अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सिनजेन इंटरनेशनल ( Syngene International) को बेचने का ऐलान किया है। सिनजेन इंटरनेशनल इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को 702 करोड़ में खरीदेगी। यह सौदा कैश में होगा। डील संबंधी ट्रांजैक्शन 90 दिनों के भीतर पूरा हो जाने की उम्मीद है।
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 20,000 लीटर बायोलॉजिक्स ड्रग सब्सटेंस तक मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को और बेहतर बनाने के लिए सिनजेन इंटरनेशनल इसमें 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ने शुरू में कोविड-19 के लिए वैक्सीन बनाई थी और अब इसका इस्तेमाल मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज बनाने में किया जा रहा है, जो नुकसानदेह वायरस या कैंसर सेल से लड़ने में मददगार हैं।
फाइनेंशियल ईयर 2023 में स्ट्राइड्स फार्मा का कुल रेवेन्यू सालाना 18 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,778 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि में कंपनी का नुकसान 55 पर्सेंट की गिरावट के साथ 202 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के EBITDA मार्जिन में सालाना 10.28 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। स्ट्राइड्स फार्मा एचआईवी/एड्स, टीबी, और मलेरिया के इलाज के लिए अच्छी क्वालिटी की जेनरिक दवाइयां बनाती है।






