फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फिरोजपुर में शादी का झांसा देकर एक युवक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया। नाबालिग की मां ने पुलिस को शिकायत देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर नाबालिग की बरामदगी के लिए जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी अभी 17 साल चार महीने की है, जो कि 30 जून 2023 को अचानक घर से गायब हो गई। वह लोग अपनी बेटी को खोज रहे थे। सभी रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों के यहां वह बेटी को खोजते रहे। बेटी के बिना सूचना के गायब हो जाने से उनके परिवार का बुराहाल हाे गया, वह लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिरकार बेटी का क्या हुआ।
नाबालिग का फोन भी आ रहा था बंद
बेटी का फोन भी बंद आ रहा था। इसी बीच पता चला कि थाना कुलगढ़ी के अंतर्गत पड़ते गांव साईयावाला निवासी गोविंदा पुत्र अमरीक सिंह उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर गया है। उन्होंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई, ताकि उनकी बेटी उनके पास आए और आरोपी को सजा हो।
आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही पुलिस
थाना घलखुर्द के ASI गुरचरण सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को नामजद कर लिया गया है। पुलिस कोशिश कर रही है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ने के साथ ही लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंपा जा सके।






