नई दिल्ली (The News Air): कल से जुलाई का महीना शुरू हो रहा है। जुलै के इस महीने में कई बड़े बदलाव हो रहे है। जी हां 1 जुलाई 2023 यानी महीने के पहले ही दिन जो बड़े बदलाव (Rules Change From July 1) हो रहे है वह सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे। रोजाना की उपयोग में आने वाली चींजों को लेकर बदले इस नियम का सीधा असर आप पर पड़ने वाला है। आपके घर की रसोई, जूते-चप्पल खरीदने से लेकर बैंक से जुड़े बदलाव आपको प्रभावित करने वाले साबित होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि देश में जुलाई की पहली तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है। यहां जानते है पूरी खबर…
LPG की कीमत
जानकारी के लिए आपको बता दें कि LPG की कीमत तेल और गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं। जिसका असर देशभर के सभी लोगों में देखने को मिलता है। ऐसे में अब इस बार भी LPG की कीमतों में 1 जुलाई को बदलाव देखने को मिल सकता है।
CNG-PNG की कीमतें
संभावना है कि रसोई गैस की कीमतों के साथ ही महीने की पहली तारीख यानी 1 जुलाई को CNG और PNG की कीमतों में भी चेंज देखने को मिल सकता है। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) हर महीने के पहले दिन कीमतों में संशोधन कर नए दाम जारी करती हैं।
जुलाई में 15 दिन बैंक बंद
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2023 में पड़े वाले बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In July 2023) लिस्ट जारी कर दी है। जुलाई के इस महीने में देशभर के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न आयोजनों या पर्वों के चलते कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि इन छुट्टियों में रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। हालांकि, बैंक बंद रहने की स्थिति में आप 24X7 बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं के जरिए बैंकिंग कार्य घर बैठे निपटा सकते हैं। इस तरह जुलै में ये बड़े बदलाव होने वाले है।
HDFC-HDFC Bank मर्जर
दरअसल 1 जुलाई का तीसरा और सबसे बड़ा बदलाव बैंकिंग सेक्टर में होने जा रहा है। जी हां प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के साथ फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd का मर्जर हो जाएगा। ऐसे में फिर विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में एचडीएफसी लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। मतलब, एचडीएपसी बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी। जैसा कि किसी भी विलय के बाद देखने को मिलता है, पहली तारीख को इस बड़े मर्जर के बाद भी दोनों कंपनियों के ग्राहकों को कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं।