भारत ODI World Cup 2023 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में जबसे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हुआ है लोगों का उत्साह दगुना हो गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा खलबली अहमदाबाद में मची है। अहमदाबाद में भारत पाक का ऐतिहासिक मुकाबला होने जा रहा है। ODI में दोनों टीमों का तीसरा मुकाबला एक एक–दूसरे के साथ अहमदाबाद में होगा। इस आइकॉनिक मैच को लाइव देखने के लिए फैंस कोई भी कीमत अदा करने के लिए तैयार रहेंगे। लोग इस मैच को देखने के लिए सिर्फ एक दिन के लिए अहमदाबाद की यात्रा करेंगे।
ट्रेन और फ्लाइट के नहीं मिलेंगे टिकट
अक्टूबर 15 को देश के कोने–कोने से अहमदाबाद की ट्रेन और फ्लाइट की टिकट पाना इतना आसान नहीं होगा। अगले दो हफ्तों के भीतर ही फैंस को अपनी टिकटों का इंतजाम कर लेना चाहिए। वर्ल्ड कप को शुरू होने में 100 दिन बचे हैं ऐसे में अगर ये आपको लंबा वक्त लग रहा है तो बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए तैयारी के लिए दिन बीतने का इंतजार ना करें। ये समय पलक झपकते ही बीत जाएगा।
छोटे-बड़े होटलों के बढ़े दाम
आने वाले क्रिकेट इवेंट के मद्देनजर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद में एक दिन का सिंगल रूम किराया 50000 होने वाला है। अहमदाबाद में स्थित Absolute Leisure International ट्रैवल कंपनी के मुताबिक 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार होटलों में बुकिंग शुरू हो चुकी है। अभी 5-10 कमरे मैंने होल्ड पर रखे हैं लेकिन जैसे ही लोग बुकिंग स्टार्ट करेंगे मैं उन्हें अपने क्लाइंट्स के लिए बुक कर दूंगा। मुझे 30 प्रतिशत बुकिंग के समय और बाकि का पैसा इंस्टॉलमेंट्स में देना होगा।
पहले कर लें बुकिंग
ट्रैवल कंपनी ने बताया कि 15 अक्टूबर के पास रूम का किराया 30-40 हजार होने वाला है इसलिए लोगों को पहले ही बुकिंग कर लेनी चाहिए। जितनी देरी से बुकिंग की जाएगी उतना ही रूम का दाम बढ़ेगा। एक दूसरे एजेंट ने बिना अपनी पहचान बताए कहा कि 50,000 तो कुछ भी नहीं उस दौरान तो होटल का दाम बहुत तेजी से बढ़ेगा। अगर लोग एक हफ्ते के लिए ठहरना चाहते हैं तो उन्हें पहले से ही बुकिंग कर लेनी चाहिए। इसके अलावा LD Holidays के निशित शक्करवाल ने कहा कि मेरा एजेंडा सिर्फ होटल बुकिंग तक सीमित नहीं है। मैं वर्ल्ड कप के समय लोगों को पूरा एक टूर पैकेज ऑफर करने का प्लान बना रहा हूं।
महंगे होटल पहले से ही बुक
ITC नर्मदा प्रीमियम प्रॉपर्टीज के लिए अहमदाबाद में पॉपुलर है। फिलहाल उन्होंने पब्लिक के लिए बुकिंग बंद कर दी है। बुकिंग एजेंट जैसे ही अहमदाबाद के इस होटल में पहुंचे तो उन्होंने बुकिंग से ही इनकार कर दिया। ऑनलाइन होटल पूरा बुक कर दिया है। इंडियन क्रिकेट टीम भी ITC नर्मदा में ही रुक रही है, हालांकि ये भी कंफर्म नहीं है। वहीं कुछ एजेंट्स अनुमान लगा रहे हैं कि क्रिकेट टीम The Leela Gandhinagar में रुकेगी।






