प्रयागराज (The News Air): उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रिलिम्स (UPPSC Prelims) परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने राज्य सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट सोमवार यानी 26 जून की देर शाम को घोषित किया।
इसके साथ ही यूपीपीएससी ने पीएससी प्रिलिम्स 2023 में प्रदर्शन के आधार पर 4047 उम्मीदवारों को अगले चरण यानी मेंस में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया है। आयोग ने प्रिलिम्स में पास उम्मीदवारों के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया है, जिसे उम्मीदवार वेबसाइट विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया था। इस साल की परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक (5,65,459) उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में 3.45 लाख (3,45,022) उम्मीदवार ही शामिल हुए थे। परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की 17 मई को जारी की थी, जिन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 24 मई तक स्वीकार किया था। जिसके बाद 26 जून को रिजल्ट घोषित किया गया।
फ़ाइनल सलेक्शन के बाद जारी किए जाएंगे परीक्षा के कटऑफ
यूपीपीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों (सफल या असफल) उम्मीदवारों के प्राप्तांक/कटऑफ को इस परीक्षा के फ़ाइनल सलेक्शन रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद जारी किए जाएंगे। साथ ही, इस सम्बन्ध में अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन जनसूचना स्वीकार न किए जाने की घोषणा की है।