Tomato Price: मानसून में देरी के चलते सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। टमाटर की बात करें तो इसका खट्टापन लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते यह सलाद से गायब होता जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमित आवक के चलते इसके भाव पिछले हफ्ते 80 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गए यानी एक हफ्ते में ही इसके भाव लगभग दोगुने हो गए। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टमाटर मंडी कर्नाटक के कोलार में है और यहां पिछले वीकएंड पर टमाटर का 15 किग्रा का क्रेट 1100 रुपये में निकला यानी प्रति किग्रा करीब 73 रुपये। वहीं दिल्ली की बात करें तो इसके आजादपुर मार्केट में इसके भाव 70 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गए। उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी इसके भाव 80 रुपये, पंजाब में 60 रुपये और राजस्थान के जयपुर में 65 रुपये पर पहुंच गए।
जल्द ही 100 के पार पहुंच सकता है टमाटर
कोलार मंडी में टमाटर लेकर आने वाले एक किसान अंजी रेड्डी ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस साल टमाटर की बुवाई कम हुई है। इसके अलावा कमजोर मौसम के चलते इसका उत्पादन भी गिरा है। इन वजहों से कीमतें बढ़ रही हैं। एक ग्रॉसरी चेन के सीनियर अधिकारी के मुताबिक जल्द ही इसकी कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच सकती है। भोपाल में तो खुदरा मार्केट में यह पहले 100 रुपये पर पहुंच चुका है।
मई में बहुत ही सस्ता था टमाटर
इस समय टमाटर 100 रुपए के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। वहीं पिछले महीने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में यह 2-5 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर था यानी कि इसकी कीमतें 1900 फीसदी बढ़ी हैं। कुछ इलाकों में बारिश की कमी या भारी बारिश, यानी दोनों ही स्थितियों के चलते टमाटर की फसल प्रभावित हुई है। सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि बाकी सब्जियां भी महंगी हो रही है। कुछ स्थानों पर बीन्स की कीमत 120-140 रुपये पर पहुंच गई हैं। शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किग्रा और अदरक 200 रुपये पर पहुंच चुका है।