अमृतसर (The News Air) अमृतसर में कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए मां की बेरहमी से पिटाई की। पूरे मामले का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें वह लात और थप्पड़ मारता दिख रहा है। वहीं बुजुर्ग महिला की बहू छुड़ाने की बजाय बेड पर बैठकर वीडियो बना रही है। अभी तक महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी है।
वीडियो अमृतसर के ज्वाला एस्टेट के पास स्थित शिव नगर कॉलोनी की बताई जा रही है। वीडियो बना रही महिला बुजुर्ग की बहू है जो अपने पति को पीड़िता को और मारने के लिए भी उकसाती दिख रही है। वह बार- बार कह रही है कि इससे पूछ पैसे कहां है। इतना ही नहीं, बुजुर्ग को वह महिला पुलिस के पास जाकर शिकायत करने की भी बात कर रही है।
मां को थप्पड़ जड़ता हुआ बेटा।
बेटा दे रहा मां को गंदी-गंदी गालियां
वीडियो में जब मां घर से हमेशा के लिए जाने की बात कर रही है, तो बेटा उसे और मारता है और गालियां भी देता दिख रहा है। थप्पड़, टांगें और बालों से पकड़ कर पीटता है। वीडियो में बेटा भी प्रॉपर्टी की बात करता है। यह भी कहता है कि वह उसे अगर रोटी नहीं देता तो उसकी बहनें आ जाती हैं। उनके कहने पर उन्हें रोटी देनी पड़ती है, नहीं तो वह उसे कभी पूछे भी नहीं।
बुजुर्ग महिला सह रही बेटे की क्रूरता
वीडियो में दिख रही महिला बेटे की क्रूरता सहने को मजबूर है। एक ही सहारा होने के कारण वह न तो पुलिस के पास जा पा रही है और न ही बेटे के ज़ुल्मों का जवाब दे पा रही है।