चंडीगढ़ (The News Air): आईलेट्स की ट्रेनिंग पंजाब के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा हव्वा है। अधिकतर गांव के स्कूलों से पढ़े हुए युवा अंग्रेजी से मीलों दूर भागते हैं; लेकिन यह भी सच है कि पंजाब के युवा के लिए कनाडा में सेटल होने का सपना हर घर में देखा जाता है, चाहे फिर वह किसी भी कीमत पर हो।
इसीलिए डॉ किरण मक्कड़ ने एमबीबीएस करने के बाद भी पंजाब के युवाओं को आईलेट्स की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया और फगवाड़ा, नवांशहर, मोहाली, खरड़, जालंधर और जीरकपुर के बाद वह चंडीगढ़ में भी आईलेट्स की ट्रेनिंग देंगे। खास बात यह है कि 30 लड़कियों को यह ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। सुपर थर्टी आइलेट्स में अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ हेल्पलाइन नंबर 9877596710 पर काल करना है।
हालांकि सुपर 30 बैच के लिए वॉर विडो की बेटी, या 2.5 लाख से कम आय वाले परिवार की सिंगल गर्ल चाइल्ड, या फिर अनाथ आश्रम की बच्चियां, हैंडीकैप लड़कियां या सरपंच या एमएलए द्वारा जरूरतमंद स्टूडेंट का सर्टिफिकेट हासिल की हुई लड़कियां एलिजिबल होंगी।
गौरतलब है कि डॉ किरण मक्कड़ पंजाब में आईलेट्स के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है और उनकी आइलेट्स की किताबें व उनका मॉक टेस्ट जिससे वे स्टूडेंट को उनका लेवल पहले ही बता देते हैं कि काफी चर्चा स्टूडेंट्स में रहती है ।
सुपर 30 बैच के सभी लड़कियों को डॉक्टर द्वारा इमीग्रेशन कंसलटेंसी की सेवा भी निशुल्क दी जाएंगी । सेक्टर 17 में अपने नए आइलेट्स सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होकर डॉ किरण मक्कड़ ने कहा कि मैं चाहती हूं कि सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से कोई लड़की अपने सपने पूरे करने से वंचित न रह जाए इसलिए सुपर थर्टी की स्कीम हर 2 महीने के बाद लगातार जारी रहेगी और उन सभी बच्चियों को इमीग्रेशन की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी ।