UPPSC Recruitment 2023 Registration Underway: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले बहुत से पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ये वैकेंसी अलग-अलग विभागों के लिए हैं. जानते हैं इनसे जुड़े जरूरी डिटेल. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से लेक्चरर, ऑफिसर आदि के पद भरे जाएंगे. ये पद कमीशन ने अलग-अलग विभागों के लिए निकाले हैं.
जानिए आवेदन से जुड़े जरूरी डिटेल
- आवेदन शुरू हो चुके हैं, जरूरी योग्यता रखते हों तो फटाफट फॉर्म भर दें.
- फॉर्म केवल ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है. इसके लिए आपको यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऐसा करने के लिए यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – uppsc.up.nic.in.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अलग-अलग सरकारी विभागों में कुल 394 पद पर भर्ती होगी.
- यूपीपीएससी के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई 2023 है.
- इस भर्ती प्रक्रिया का डिटेल इस प्रकार है. यूपी फॉरेंसिक साइंड लेबोरेट्रीज में 41 पद भरे जाएंगे. यूपी जियोलॉजी एंड माइनिंग डिपार्टमेंट में 1 पद भरा जाएगा. यूपी मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में 174 पद हैं.
- यूपी आयुष (आयुर्वेद) विभाग में127, यूपी आयुष (होम्योपैथी) विभाग में 23 पद और यूपी आयुष (यूनानी) विभाग में 28 पद हैं, जिन पर भर्ती होगी.
- इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
- आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.