The News Air: चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने आज एक प्रैस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 36 एसएचओ ने ईरानी गैंग का पर्दाफाश किया है। ईरानी गैंग एक मल्टी स्टेट गैंग है जो शहर में एक दो बार वारदात को अंजाम देने के बाद छुप कर बैठ जाते थे। इस गैंग का सरगना 46 वर्षीय सुलतान खान है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक बैग, कैप, मास्क क्राइम, एक फेक आईडी और एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस बरामद किए। ये सभी आगरा में इकट्ठे होते थे और फिर वहां से 3-4 वारदात को अंजाम देते। 18 साल से यह सभी यही काम करते थे। दूसरी वारदात में तीन युवकों से 52.3 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। सेक्टर 46 में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान राजस्थान के रहने वाले तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, तीनों दो बाइक पर सवार थे जांच के दौरान इनके पास से हेरोइन मिली है। यह दिल्ली से हेरोइन लाते थे। पिछले चार साल से 40 से 50 ग्राम हेरोइन बेचते थे। दो हफ्तों में एनडीपीएस एक्ट में 15 मुलजिम गिरफ्तार किए गए। एक नाबालिग को मरने आए 8 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।






