सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे निवेशकों को शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके। निवेशकों की कमाई और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजरें वोल्टास, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक और एसबीआई कार्ड्स पर टिकी हुई हैं। यूबीएस ने वोल्टास पर रेटिंग डाउनग्रेड कर न्यूट्रल की राय दी है। जबकि जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है। वहीं मैक्यावरी ने HCL Technology पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है।
VOLTAS पर UBS की राय
यूबीएस ने वोल्टास पर रेटिंग डाउनग्रेड कर न्यूट्रल की राय, लक्ष्य 1,200 से घटाकर 840 रुपए प्रति शेयर है। इंडस्ट्री की दिक्कतें कायम रहेगी । कंपटीशन बढ़ने से मार्जिन पर दबाव बढ़ेगा। FY24/25 के मुनाफे का अनुमान 22%/31% घटाया है। FY26 तक रेफ्रिजरेटर, वाशिंग सेगमेंट का विस्तार चुनौतीपूर्ण है।
Bajaj Auto पर JPMorgan की राय
जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 5,400 रुपये का लक्ष्य दिया है। ये कंपनी अभी भी ऑटो सेक्टर की सबसे पसंदीदा कंपनियों में से एक है। 2-व्हीलर और 3-व्हीलर एक्सपोर्ट अब निचले स्तर से ऊपर उठेगा। घरेलू 2-व्हीलर रिकवरी और EV वॉल्यूम बढ़ने की वजह से पसंदीदा स्टॉक है। बेहतर मिक्स की वजह से मार्जिन में भी सुधार देखने को मिल रहा है। Bajaj Triumph जैसे प्रीमियम मोटरसाइकिल एक अहम कैटेलिस्ट है ।
HCL Technology पर Macquarie की राय
मैक्यावरी ने HCL Technology पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1520 रुपये का लक्ष्य दिया है। मैनेजमेंट ने कारोबारी साल 2024 के लिए CC टर्म में 6-8% का आय गाइडेंस दिया है। मैनेजमेंट को फाइनेंस, लाइफसाइंसेज और हेल्थकेयर में कारोबारी साल 2024 में ग्रोथ के मौके की उम्मीद है। प्री-कोविड EBIT मार्जिन 19-20% रखने का लक्ष्य है। मैनेजमेंट को AI एडॉप्शन में मौके नजर आ रहे हैं।
SBI Cards पर Morgan Stanley की राय
मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई कॉर्ड पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1155 रुपये का लक्ष्य दिया है। मई महीने में इंडस्ट्री स्पेंडिंग ग्रोथ साल-दर-साल आधार पर 24% रही है। सालाना आधार पर कंपनी की ग्रोथ सुस्त, तिमाही आधार पर मार्केट शेयर कम हुआ। कॉरपोरेट स्पेंडिंग पर कम फोकस होने की वजह से मार्केट शेयर घटा है।
(डिस्क्लेमरः The News Air पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। The News Air यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)