जालंधर (The News Air) पंजाब के जालंधर में स्कॉलरशिप मामले को लेकर DC से मिलने जा रहे स्टूडेंट्स को पुलिस ने लघु सचिवालय के गेट पर ही रोक लिया। इस पर स्टूडेंट भड़क गए और उनकी पुलिस कर्मचारियों के साथ बहस हो गई। इसके बाद सभी छात्र-छात्राएं DC ऑफिस गेट के बाहर सड़क पर ही धरना लगाकर बैठ गए।
छात्र इस बात पर अड़े थे कि वह DC से मिलकर ज्ञापन देना चाहते हैं। जिस पर पुलिस कर्मचारियों ने 2 ही छात्रों को DC से मुलाकात करवाने की बात कही। जिस पर उन्होंने कहा कि या तो वह सभी जाएंगे या फिर DC बाहर आकर उनकी मांगें सुने।
अभी सड़क पर बैठे कुछ ही समय हुआ था छात्र फिर से उठ खड़े हुए और DC ऑफिस के मेन गेट पर पहुंच गए। छात्रों ने पुलिस वालों को पीछे धकेलते हुए मेन गेट खोल दिया। इसके बाद सारे छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए सचिवालय में ही जालंधर पुलिस कमिश्नर दफ्तर की तरफ बढ़ गए। उन्होंने वहां पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
ACP बोले- हम DC को आने की नहीं बोल सकते
मौके पर मौजूद ACP सेंट्रल निर्मल सिंह से छात्रों ने कहा कि अगर उन्हें अंदर जाने की परमिशन नहीं दे रहे तो DC को बहार बुलाकर उनकी मांगों को सुना जाए। इस पर ACP निर्मल ने कहा कि वह उन्हें ऐसा नहीं कह सकते। इसके बाद छात्रों ने वहां पर नारेबाजी शुरू कर दी और ट्रैफिक रोक कर सड़क पर धरना लगा दिया।