Motorola ने Motorola Envision X स्मार्ट टीवी को पेश करते हुए भारत में अपनी टीवी लाइनअप में विस्तार किया है। बीते महीने Motorola Envision सीरीज टीवी को पेश किया गया था, जिसके बाद अब Flipkart पर तैयार की गई माइक्रोसाइट पर नए टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Motorola Envision X स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola Envision X की कीमत और उपलब्धता
Motorola ने अभी तक भारत में इन नए टीवी के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ऐसी काफी संभावना है कि नए टीवी 7 जून को रात 8 बजे फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल में उपलब्ध होंगे। कीमत की बात की जाए तो Envision X स्मार्ट टीवी के 55 इंच वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये हो सकती है।
Motorola Envision X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Motorola Envision X स्मार्ट टीवी में 55 इंच और 65 इंच की QLED डिस्प्ले दी गई है जो कि दमदार विजुअल प्रदान करती है। इसमें क्वांटम-ग्लो टेक्नोलॉजी शामिल है, जो डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ बेहतर क्वालिटी प्रदान करती है। टीवी 1.07 बिलियन कलर प्रदान करता है। टीवी यूजर्स को 6 पिक्चर मोड का सपोर्ट मिलता है, जिससे अपनी पसंद के अनुसार डिस्प्ले सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। ऑडियो फीचर्स के मामले में एनविजन एक्स, डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी के जरिए 3D सराउंड साउंड का सपोर्ट करता है, जो एक इमर्सिव और सिनेमैटिक ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। बेहतर बेस आउटपुट का लाभ मिल सकता है और कस्टमाइज ऑडियो सेटिंग्स के लिए 4 साउंड मोड का ऑप्शन मिलता है।
स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Google टीवी पर काम करते हैं, जिससे यूजर्स को कंटेंट और एप्लिकेशन की एक बड़ी रेंज का लाभ मिलता है। एआई-बेस्ड पर्सनलाइज्ड कंटेंट रिकमडेशन के साथ यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से एंटरटेनमेंट के नए ऑप्शन खोज सकते हैं। इसमें Google का वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया गया है, जिससे टीवी को हैंड्स-फ्री चलाया जा सकता है। यूजर्स अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा यूनिफाइड सर्च फीचर कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कंटेंट सर्च को आसान बनाता है। Envision X टीवी में MediaTek क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इन टीवी में इनबिल्ट जीपीयू और 2GB RAM दी गई है जो कि बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने में मदद करते हैं। मोटोरोला Envision X स्मार्ट टीवी यूजर्स घर पर रिपेयर की सुविधा के साथ फ्री ब्रांड-ऑथोराइज्ड रिपेयर सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।