टैटू करवाना लोगों का शौक है। लोगों को अक्सर अपने खास शौक की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही चीन में दो आदमियों के साथ हुआ। दोनों को उनके टैटू की वजह से नौकरी में काफी परेशानी होने लगी। दरअसल चीन में एक फैक्ट्री में ऐसे लोगों को नहीं लिया गया जिनके शरीर पर टैटू थे। 17 और 22 साल के दो युवकों को फैक्ट्री इंस्पेक्शन के दौरान टैटू होने के वजह से परेशानियों सामना करना पड़ा। दोनों की नौकरी लग गई थी लेकिन इसके बाद उनके बॉस ने ऐसी बात कही जिससे उनके पांव तले जमीन खिसक गई।
बॉस ने बताई टैटू हटवाने की वजह
बॉस ने एक आदमी के हाथ में टैटू देखा तो बोला कि फैक्ट्री में ऐसे लोगों को नहीं लिया जाता है जिनके शरीर पर टैटू बने हों, भले ही उनकी प्लेसमेंट ही क्यों ना हुई हो। उनके मुताबिक इस तरह की बॉडी आर्ट आगे भविष्य में बढ़ने से रोकती है। बॉस का कहना था कि टैटू शरीर पर होना ये दिखाता है कि आप आज्ञाकारी नहीं है साथ है आपकी रेपुटेशन भी खराब करता है।
टैटू को लेकर बताई परेशानी
बॉस के मुताबिक टैटू कंपनी के कल्चर को खराब करता है, भले ही वर्क परफॉर्मेंस से इसका कोई लेना देना ना हो। बॉस ने कहा कि एक कंपनी के बॉस तौर पर ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं लोगों को एजुकेट करूं और गाइड करूं। भले ही लोग मेरे विरोध में उतर जाएं। मैं उन्हें शिक्षित करती रहूंगी। इसके बाद बॉस ने काम के बदले दोनों युवकों को टैटू रीमूव करने के लिए कहा। दोनों युवकों ने नौकरी बचाने के लिए बॉस की बात मान ली।
ऐसी नौकरियां जहां टैटू नहीं अलाउड
चाइनीज इतिहास में टैटू को हमेशा से खराब नजर से देखा गया है। किंग डाइनैस्टी (Qyng Dynasty) में टैटूज को अपराध और गरीबी से जोड़कर देखा जाता था। वहीं आज के दौर में यंग जेनरेशन के लिए टैटू खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया है। भारत में भी कई ऐसे पेशे हैं जहां आपके शरीर पर टैटू की इजाजत नहीं है। यूपीएससी परीक्षाओं और इंडियन फॉर्सेस की परीक्षाओं को पास करने वाले अभ्यर्थियों को शरीर पर टैटू की अनुमति नहीं है।






