NTPC ACT Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन जारी हैं और कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए इच्छुक हों तो फटाफट फॉर्म भर दें. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने असिस्टेंट केमिस्ट ट्रेनी यानी एसीटी के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. सेलेक्शन होने पर सैलरी भी अच्छी है. इन पद के लिए आवेदन 18 मई से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 01 जून 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री विषय में फुल टाइम एमएससी की हो. इसके साथ ही उसके पास पोस्ट क्वालीफिकेशन वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. इसके अलावा जरूरी है कि कैंडिडेट ने पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत अंक पाए हों.
इन पद के लिए आयु सीमा 27 साल रखी गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
भरे जाएंगे इतने पद, मिलेगी इतनी सैलरी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 30 पद पर भर्ती होगी. सेलेक्ट होने पर और एक साल का ट्रेनिंग पीरियड पूरा होने पर कैंडिडेट को महीने के 30 हजार रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
यहां से करना है आवेदन
एनटीपीसी के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – careers.ntpc.co.in या ntpc.co.in. यहां से आवेदन भी कर सकते हैं और इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं.
ऐसे करना है अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी careers.ntpc.co.in पर.
- यहां ACT रिक्रूटमेंट 2023 के लिए लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर खुद को रजिस्टर कराएं और जरूरी डिटेल भरें.
- अब डिटेल डालकर फॉर्म सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
- यहां से फॉर्म डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट निकाल लें.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.