चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब के जीरकपुर में बीती रात पूल पार्टी के दौरान अज्ञात युवक ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमलावर ने अपनी पिस्टल से एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए। इसमें से एक गोली पार्टी में मौजूद युवक के पांव में जा लगी। दूसरी गोली एक अन्य व्यक्ति के हाथ को छूकर निकली। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया।
वारदात की जानकारी देता हमलावरों का निशाना बना पीड़ित।
वारदात का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके तुरंत बाद पांव में गोली लगने से घायल राजस्थान के रहने वाले करन चौहान को चंडीगढ़ स्थित GMCH-32 ले जाया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जबकि, दूसरे व्यक्ति की हालत भी खतरे से बाहर है। गोलियों से आसपास के शीशे और टेबल भी टूटे मिले। पुलिस ने मौके की जांच कर फरार हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।
महिलाओं पर नोट उड़ाने को लेकर हुआ झगड़ा
पूल पार्टी में पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी बहन-जीजा उनके बच्चे और अपनी मंगेतर के साथ पूल पार्टी में पहुंचा था। पार्टी में एक युवक ने उनकी मंगेतर के आसपास नोट उड़ाने शुरू कर दिए। जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
बहस होने पर आरोपी ने व्यक्ति पर एक राउंड फायर कर दिया। गनीमत रही फायर खाली चला गया। दूसरा फायर पीड़ित के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति के हाथ में लगा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने तीसरी गोली उनके एक कर्मचारी के पांव में मार दी। इस दौरान सभी ने छुप-छुपकर अपनी जान बचाई।
पीड़ितों की जुबानी
पूल पार्टी में शामिल जीरकपुर के संजीव शर्मा ने बताया कि हमलावर उनके सिर पर गोली मारना चाहता था, लेकिन उन्होंने हाथ आगे कर लिया तो गोली अंगुली को छूकर निकली और शीशे को जा लगी। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने पार्टी में टेबल बुक कराया था।
उस दौरान कुछ लड़कों ने महिलाओं पर नोट उड़ाने शुरू किए। इसका विरोध करने पर हमलावरों ने उन पर बोटल फेंककर मारी और फिर गोलियां चलाते हुए फरार हो गए।
घटनास्थल से बरामद खाली खोल की मोबाइल से ली गई फोटो।
मौके से 2 जिंदा व 3 खाली खोल बरामद
पुलिस को मौके से पांच कारतूस बरामद हुए हैं। इनमें से 2 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोल हैं। पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिसकर्मियों ने वारदात के बाद पूल पार्टी में शामिल लोगों से पूछताछ की। साथ ही आयोजकों से भी पार्टी में शामिल लोगों की सूची हासिल की जा रही है।
CCTV में दिखा एक हमलावर
पीड़ित ने बताया कि वारदात को अंजाम देने में एक युवक का नाम सामने आया है। वह पार्टी में लगे CCTV कैमरों में भी कैद हुआ है। पीड़ित ने आरोपी हमलावर की पहचान मोहाली के सेक्टर-70 के रहने वाले एक युवक के रूप में की है। पीड़ित ने जान जाने का डर जताते हुए पुलिस जांच के बाद ही आरोपी की पहचान बताने की बात कही।
बूमबॉक्स में हुआ था झगड़ा
हमलावरों का निशाना बने पीड़ित ने बताया कि जिस युवक ने वारदात को अंजाम दिया, वह पहले भी उनसे बूमबॉक्स डिस्कोथेक में झगड़ा कर चुका है। उस दौरान वह उन्हें चाकूओं से मारने आया था, लेकिन इस झगड़े के बाद किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की गई थी या नहीं, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है।