अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर शहर के थाना बहाववाला पुलिस ने जिला श्री मुक्तसर साहिब के 2 नशा तस्करों को 10 किलो चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जांच अधिकारी ASI सुखपाल सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर ने सूचना दी थी। मुक्तसर के गांव डबवाली मलको निवासी भिंदर सिंह पुत्र तेजा सिंह और गांव कोलियांवाली निवासी बलवीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र हरनाम सिंह नशा बेचने के आदी हैं और आज भी बाइक पर चूरा पोस्त लेकर आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा गांव बजीदपुर भोमा में नाकाबंदी करके भिंदर सिंह व बलवीर सिंह को 10 किलो चूरा पोस्त सहित दबोच लिया और दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।