फाजिल्का (The News Air) फाजिल्का के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के तहत चुना गया है। बुधवार को विधायक नरिंदरपाल सवना ने इसका उद्घाटन किया। यहां 9वीं क्लास के 36 विद्यार्थियों का आज स्कूल में पहला दिन था।
स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप कुमार खनगवाल, लेक्चरर कुलदीप ग्रोवर और स्कूल मीडिया इंचार्ज संदीप अनेजा ने बताया कि यहां 9वीं कक्षा के लिए हुई दाखिला परीक्षा की मेरिट के आधार पर 36 लड़के-लड़कियों को सोमवार 15 मई को दाखिला दिया गया था।
इस मौके विधायक सवना ने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस द्वारा बच्चों का आईएएस, आईपीएस, डाक्टर, इंजिनियर, सी.ए. आदि बनने का सपना पूरा हो सकेगा। हमारी सरकार पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए यूपीएससी, पीसीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटर खोलने जा रही है।
सिंगापुर से ट्रेनिंग लेकर आए सभी प्रिंसिपल्स के तजुर्बे का फायदा स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए लिया जाएगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी स. सुखवीर सिंह बल, आप पार्टी के नेता अरुण वधवा, पूजा लूथरा सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।