पटियाला (The News Air): पटियाला में 25 करोड़ की लागत से नहरी पानी प्रोजेक्ट बनेगा, जिसका सीएम मान ने नींव पत्थर रखा। इसके साथ ही पटियाला वासियाें काे नए बस स्टैंड की सौगत भी दीं। इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि सरकार लोगों की समस्या लोगों से पूछती है और लोग ही समस्याओं का हल बताते है। सरकार लोगों की इच्छा के अनुरूप लोगों की समस्याओं का हल कर रही हैं। सीएम मान ने कहा कि यहां पर 1500 बसों के ठहरने की व्यवस्था है। 4 लिफ्ट है। यह बस स्टैंड सीसीटीवी से लैस है। पटियाला का पुराना बस स्टैंड भी ज्यो का त्यों कार्य करता रहेगा।
सीएम मान ने कहा जालंधर में वोटें लोगों ने बिजली के बिलों और सरकार के कामों को दी है। अभी जालंधर के एमपी ने शपथ नहीं ली, लेकिन कल पूरी कैबिनेट जालंधर होगी और लोगों की समस्याएं सुनकर उनका हल करने का काम करेंगी। सीएम मान ने कहा कि विरोधी पद की गरिमा तक नहीं समझते हैं।






