The News Air: आप नौकरी और घर की टेंशन में लगे हुए है और कही घूमने नहीं गए है तो आपको इस तनाव से मुक्ति के लिए घूमने जरूर जाना चाहिए। ऐसे में आपकों बता रहे है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप परिवार के साथ जा सकते है और शांति की प्राप्ती कर सकते है।
The News Air: आप नौकरी और घर की टेंशन में लगे हुए है और कही घूमने नहीं गए है तो आपको इस तनाव से मुक्ति के लिए घूमने जरूर जाना चाहिए। ऐसे में आपकों बता रहे है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप परिवार के साथ जा सकते है और शांति की प्राप्ती कर सकते है।

औली, उत्तराखंड
इस बार की यात्रा में आप उत्तराखंड जा सकते है। यहां का माहौल एकदम शांत और सुहावना है। यहां की ठंड और खूबसूरती आपकों जरूर पसंद आएगी। औली में आपको खूबसूरत हिमालय की पहाड़ी के साथ शांति भी मिलेगी, जो न केवल सर्दियों का एहसास कराएगी, बल्कि गर्मियों से भी आपकों राहत देगी। यहां आप ट्रेकिंग करें, कैम्पिंग करें और आराम से रहे।

ऋषिकेश
इसके अलावा आप अपनी इसी यात्रा में ऋषिकेश भी जा सकते है ये छोटी सी जगह गंगा नदी के किनारे बसी हुई है। यहां आपकों चारो और हरेभरे पहाड़, बहती नदी और यहां के खूबसूरत नजारे आपकों पसंद आएंगे। इस जगह को वैसे योगनगरी भी कहा जाता है, यहा आकर आप योग भी सीख सकते है और अपने मन को शांत कर सकते है।
© 2025 THE NEWS AIR
© 2025 THE NEWS AIR