टेक दिग्गज XGIMI ने स्प्रिंग प्रोडक्ट लॉन्च 2023 में ड्यूल लाइट टेक्नोलॉजी के साथ XGIM 100-inch MIRA TV को पेश किया है। डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में समय के साथ-साथ इजाफा होता जा रहा है। जहां एक तरफ स्क्रीन के साइज बढ़ते जा रहे हैं तो उनकी कीमतों में भी कमी आ रही है। एक समय में 55 इंच टीवी को बड़ा कहा जाता था, लेकिन अब डिस्प्ले का साइज 100 इंच तक पहुंच गया है। हाल ही में Xiaomi TV ES Pro और Redmi MAX TV को 90 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। जब इस साइज की बात होती है तो कीमत किफायती नहीं रहती है। मगर अब आपको XGIM 100 इंच MIRA TV की बदौलत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको XGIM के 100 इंच टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
XGIMI 100-inch MIRA TV की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो XGIMI 100-inch MIRA TV की कीमत 6999 Yuan (लगभग 82,791 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो MIRA TV, XGIMI की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी बिक्री 30 मई से शुरू होगी। चीन में XGIMI प्रोजेक्शन डिवाइस अब 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आते हैं।
XGIMI MIRA TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
XGIMI MIRA TV में 100 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि ड्यूल लाइट टेक्नोलॉजी से लैस है। यह टीवी दिन और रात दोनों में हाई क्वालिटी व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। एडवांस ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी अल्ट्रा-हाई कलर गेमट और ब्राइटनेस प्रदान करने के लिए लेजर और एलईडी लाइट का इस्तेमाल करती है, जिससे यूजर्स को नेचुरल स्पेक्ट्रम के साथ एक्सटेंडेड व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
साउंड सिस्टम की बात की जाए तो Harman/Kardon के साथ XGIMI ने बेहतर साउंड डायरेक्शनैलिटी के लिए फ्रंट-फेसिंग स्पीकर के साथ 2.1-चैनल ऑडियो सिस्टम डिजाइन किया है। MIRA TV में एक सॉफ्ट, कर्व्ड बॉडी दी गई है जो कि सभी घरों के स्टाइल से मिलती है। इस स्मार्ट टीवी का कस्टम स्क्रीन फैब्रिक सूर्य की रोशनी और इनडोर लाइटिंग के चलते होने वाली ग्लेयर और रिफलेक्शन को कम करता है। टीवी में इंटरैक्टिव फीचर भी शामिल हैं जैसे कि स्टार्स और फायरवर्स जो कि इंसानी आवाजाही पर रिएक्ट करते हैं। इसमें इंटीग्रेटेड प्रोक्सिमिटी सेंसिंग मॉड्यूल दिया गया है।