- लोगों को शांति बनाए रखने की अपील
चंडीगढ़, 11 मई (The News Air) सिफ़्ती के घर श्री दरबार साहिब के नज़दीक बीते दिनों घटी घटनाओं पर गहरे दुख का प्रगटावा करते हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर सरदार कुलतार सिंह संधवां ने आज कहा कि ये घटनाएँ चिंता का विषय हैं।
यहाँ जारी प्रैस बयान में स्पीकर सरदार संधवां ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि लगातार घटी घटनाओं से पूरी दुनिया से श्रद्धा के साथ आने वाले यात्रियों को डराने की साजिश की जा रही है, जिसको पंजाब सरकार कभी भी सफल नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि कुछ पंजाब विरोधी ताकतों से राज्य की शांति, आपसी-भाईचारा और तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही, जिसको तार-तार करने के लिए इस तरह की भद्दी हरकतें की जा रही हैं।
स्पीकर ने पुलिस प्रशासन को कहा कि वह इन घटनाओं को अंजाम देने वालों के साथ-साथ इस नापाक साजिश के सर्जकों को भी जल्द गिरफ़्तार करें और राज्य में सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक मज़बूत बनाएं।






