फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फिरोजपुर सेंट्रल जेल की अत्यधिक सुरक्षित मानी जाने वाली चक्कियों का रात जेल प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चक्की नंबर पांच में गंभीर आपराधिक मामलों में जिला तरनतारण का बंद हवालाती प्रिंस के पास से एक टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ। इसके साथ ही जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि जेल के अत्यधिक सुरक्षित जोन में बंद हवालाती तक मोबाइल फोन कैसे पहुंचा।
दोनों हवालातियों पर केस दर्ज
फिरोजपुर सिटी थाने को सहायक जेल अधीक्षक सुखजिंदर सिंह द्वारा दो अलग-अलग शिकायतें दी गई हैं, जिसमें हवालाती प्रिंस व हवालाती गुरभेज सिंह के नाम हैं। बैरक में बंद फिरोजपुर निवासी गुरभेज सिंह से भी मोबाइल बरामद किया है। थाना सिटी के ASI गुरमेल सिंह ने बताया जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर दोनों हवालातियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।