बठिंडा (The News Air) पंजाब के बठिंडा स्थित RTA कार्यालय में तैनात क्लर्क व उसके निजी सहायक को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने मंगलवार दोपहर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार और निजी सहायक राजवीर उर्फ राजू के रूप में हुई है। आरोपी प्रत्येक वाहन के टैक्स वेरिफिकेशन के लिए 100 रुपए प्रति फाइल चार्ज करते थे।
बीड़ निवासी शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह से निजी सहायक राजू, क्लर्क दिनेश 10 फाइलों का टैक्स भुगतान कोड दर्ज करने की एवज में एक हजार रुपए ले रहा था। शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह ने आज विजिलेंस में शिकायत दी कि आरटीए कार्यालय में तैनात कर्मचारी उनसे फाइल पास करने के बदले रिश्वत मांग रहे हैं। सतर्कता अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पैसे मांगने का ऑडियो भी किया गया रिकॉर्ड
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले उनसे पैसे मांगने का ऑडियो भी रिकॉर्ड किया गया था, जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए डीएसपी विजिलेंस संदीप सिंह व इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह के नेतृत्व में क्लर्क दिनेश व उनके निजी सहायक राजू को स्थानीय मिनी सचिवालय की दूसरी मंजिल स्थित आरटीए कार्यालय में बैठकर एक हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
आरटीए कार्यालय में भ्रष्टाचार की मिल रही थीं शिकायतें
पता चला है कि दिनेश एक कंपनी के जरिए ट्रांसपोर्ट विभाग में आया था। कुछ महीने पहले लुधियाना से बठिंडा शिफ्ट हो गया था। सतर्कता विभाग के इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से आरटीए कार्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की खबरें आ रही थीं। आरोपी दिनेश कुमार और राजू के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।