शादी हर किसी की जिंदगी के सबसे खास मौकों में से एक होती है। इस मौके को हर एक तरह से यादगार बनाने के लिए लोग कई तरह के इंतजाम भी करते हैं। शादी के वक्त जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड होती है वह है फोटोग्राफर। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि तस्वीरें इन बेहतरीन यादों को संजोने का सबसे बेहतर जरिया होती हैं। लेकिन अब एक वेडिंग फोटोग्राफर के साथ एक बेहद ही अजीब वाकया हुआ है। एक महिला ने शादी के चार साल बाद अपने वेडिंग फोटोग्राफर से कॉन्टैक्ट करके उससे पूरा रिफंड मांगा है।
तलाक के बाद मांगा फोटोग्राफर से रिफंड
महिला ने शादी के चार साल बाद तलाक की वजह से फोटोग्राफर से रिफंड की डिमांड की है। पहले तो फोटोग्राफर को लगा कि ये केवल एक मजाक है। पर वह महिला सीरियस थी। अब उस फोटोग्राफर ने वॉट्सऐप पर महिला के साथ बात-चीत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जो कि काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या कहा महिला ने
फोटोग्राफर से वॉट्सऐप पर महिला ने बात करते हुए कहा कि साल 2019 में डरबन में हुई उसकी शादी के दौरान उसने काफी अच्छी फोटोग्राफी की थी। लेकिन अब क्योंकि मेरा तलाक हो गया है तो मुझे आपको दी गई रकम का रिफंड चाहिए। फोटोग्राफर ने महिला को समझाया कि यह वाकया चार साल पुराना है। लेकिन महिला ने कहा कि उसका काम हो गया है और वह अब फोटोज को अनटेक नहीं कर सकता है। फोटोग्राफर ट्विटर पर बात-चीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि मैं कसम खाता हूं कि मेरी जिंदगी एक फिल्म की तरह है। हालांकि आप इसे बना नहीं सकते हैं।
महिला ने दी कानूनी एक्शन लेने की धमकी
फोटोग्राफर की तरफ से शेयर किए गए बात-चीत के स्क्रीनशॉट में यह साफ था कि वह महिला रिफंड वापस लेने के अपने फैसले पर कायम थी। महिला ने लिखा कि यह रिफंड उसका हक है। इतना ही नहीं उसने इसके लिए कानूनी एक्शन लेने की धमकी भी दी है। फोटोग्राफर भी महिला के वकील से बात-चीत के लिए तैयार हो गया।
महिला के पति ने भी की बात-चीत
फोटो के वायरल होने के बाद महिला के तलाकशुदा पति ने भी फोटोग्राफर से बात-चीत की। उसने बताया कि वह इस मामले पर न्यूज में पढ़ रहा है। उसने पूरी स्थिति को शर्मनाक बताते हुए फोटोग्राफर से माफी मांगी है। वहीं इस फोटो को अभी तक ट्विटर पर 3.9 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए फोटोग्राफर से पूछा कि ”वकील ने अभी तक आपको कॉल किया है?” वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि मैं उस वक्त का इंतजार कर रहा हूं कि जब वह महिला कहेगी ये सब एक प्रैंक था।






