Google Pixel 7a की अनुमानित कीमत
कीमत की बात की जाए तो Google Pixel 7a की अनुमानित कीमत $450 से $500 (लगभग 32 हजार से 40 हजार रुपये) तक होने की उम्मीद है।
फ्लिपकार्ट पर प्रमोशनल बैनर के जरिए Pixel 7a की फोटो नजर आई है, जहां यह कंफर्म हुआ है कि यह फोन भारत में आने वाला है। Pixel स्मार्टफोन को 11 मई को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फोटो के अनुसार, फोन का डिजाइन Pixel 7 सीरीज जैसा लग रहा है। इसके अलावा फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में अन्य कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कई लीक्स और अफवाहों से आगामी फोन के फीचर्स के बारे में काफी हद तक पता चल चुका है।
Google Pixel 7a के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 7a में Arctic Blue, Carbon और Cotton कलर्स का ऑप्शन मिलेगा। यह स्मार्टफोन Tensor G2 SoC पर काम करेगा। इस फोन में 6.1 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ ड्यूल रियर कैमरा यूनिट होगी। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
Google Pixel Fold के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
इसके अलावा Google ने आगामी Pixel Fold फोन की भी झलक पेश की थी, जिसमें इसके डिजाइन, हिंज मैकेनिज्म, इनर डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर का पता चला था। फोन के रियर में तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ एक चंकी कैमरा मॉड्यूल है। फोन में Google का Tensor G2 SoC दिए जाने की संभावना है। इस फोन में 5.8 इंच की OLED आउटर डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,092 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 17.4:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz होने की उम्मीद है। वहीं 7.6 इंच की इनर डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,840 x 2,208 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 6:5 है।