अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में BDPO कार्यालय के सामने मनरेगा मजदूर यूनियन के सदस्यों ने गांव भागू में कम दिन काम मिलने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही BDPO को पूरा काम दिए जाने के लिए मांगपत्र सौंपा। ब्लॉक अबोहर प्रधान मन्नू रानी के नेतृत्व में लगाए गए धरने के दौरान यूनियन के प्रांतीय नेता विशाल सिंह भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
गांव भागू के मजदूरों ने कहा कि विभाग द्वारा उन्हें 12 दिन का काम दिया गया था, लेकिन उनसे केवल 9 दिन ही काम करवाया गया और तीन दिन काम नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों ने उनके समक्ष शर्त यह रखी कि अगर उन्होंने तीन दिन और काम करना है तो 300 रुपए निर्धारित सरकारी दिहाड़ी की बजाय 100 रुपए दिहाड़ी में काम करना होगा, जो कि उन्हें बिल्कुल मंजूर नहीं है।
साल में 45 दिन से अधिक नहीं मिला काम
उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार ने सभी मनरेगा मजदूरों को साल में 100 दिन देने का वादा किया है, लेकिन उन्हें पिछले 15 सालों से आज तक साल में 40 से 45 दिन से अधिक काम नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से उनका शोषण हो रहा है।
इधर, इस बारे में BDPO गगनदीप सिंह ने बताया कि गांववासी अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंचे। उन्होंने उनकी समस्या को सुना है, शीघ्र ही इसका समाधान किया जाएगा।






