मुंबई (The News Air): बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां केवल अपने बोल्ड सीन्स के कारण ही सुर्खियों में रही। शुरुआती सफलता से उत्साहित होकर ये अभिनेत्रियां कई बार हद पार करती भी दिखाई दी। इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस दो-चार फिल्मों के बाद ही इंडस्ट्री से गायब हो गईं। इन अभिनेत्रियों का दर्शकों पर जादू ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और धीरे-धीरे ये एक्ट्रेसेस लाइमलाइट से गायब हो गई। आइये डालते हैं ऐसी ही अभिनेत्रियों पर एक नजर…
यह भी पढ़ें
मल्लिका शेरावत: मल्लिका शेरावत ने फिल्म ‘ख्वाहिश’ में चुंबनों का रिकॉर्ड बनाने के बाद फिल्म ‘मर्डर’ में जमकर बोल्ड सीन्स दिए। अपनी इस इमेज के कारण उन्हें फिल्में मिलती रही, लेकिन वो बॉलीवुड में ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाई। आजकल वो बेव सीरीज में नजर आ रही हैं।
तनुश्री दत्ता: तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी के साथ गाने ‘आशिक बनाया आपने’ में जमकर बोल्ड सीन दिए। उनके इस अंदाज को शायद ही कोई भूल पाए। तनुश्री दत्ता इंडस्ट्री में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाईं। आजकल साध्वी बनी घूम रही है।
शमिता शेट्टी: फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली शमिता शेट्टी ने अपनी पहली ही फिल्म में एक बोल्ड गर्ल के किरदार निभाया था। इस फिल्म में लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया। शमिता का गाना ‘शरारा शरारा’ खूब पॉपुलर हुआ था। लेकिन कुछ फिल्मों में काम करने के बाद भी एक्ट्रेस वो लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई, जो उनकी बहन शिल्पा शेट्टी को मिली है।
उदिता गोस्वामी: उदिता गोस्वामी की इमेज भी एक बोल्ड ऐक्ट्रेस की ही रही है। उन्होंने फिल्म ‘अक्सर’ में जमकर बोल्ड सीन्स दिए। इसके अलावा भट्ट कैंप की फिल्म ‘पाप’ और ‘जहर’ में भी उदिता का यही अवतार दिखा। इसके बावजूद अब वो इंडस्ट्री से दूर गुमनाम जिंदगी जी रही हैं।
यह भी पढ़ें
रिया सेन: रिया सेन शुरुआत से ही बॉलीवुड में बोल्ड सींस की वजह से जानी गई लेकिन वह बोल्ड सीन देने के बावजूद वो बॉलीवुड में कभी भी इतनी पॉपुलर नहीं हो पाई और आज पूरी तरह इंडस्ट्री से गायब हो चुकी है।
शर्लिन चोपड़ा: शर्लिन चोपड़ा ‘टाइमपास’ और ‘रेड स्वस्तिक’ जैसी फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। ‘कामसूत्र 3’ में न्यूड सीन दे चुकी शर्लिन चोपड़ा की गिनती इंडस्ट्री के फ्लॉप एक्ट्रेसज में होती है। अब वो भी इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं।
अमृता अरोड़ा: मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने साथ में संजय दत्त के साथ को बोल्ड सीन दिए थे और वह सिनेमा ग्रुप में ऑडियंस को पहुंचाने में काफी मदद की थी। लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस बॉलीवुड में कभी सफल नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें
सेलिना जेटली: सेलिना जेटली की इमेज एक बोल्ड ऐक्ट्रेस की रही है। उन्होंने कई फिल्मों में बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। ‘फेमिना मिस इंडिया 2001’ का ख़िताब जीत चुकीं सलीना ने फिल्म ‘जानशीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वो ‘थैंक्यू’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ काम किया। इसके बावजूद सेलिना जेटली का फिल्मी करियर ज्यादा आगे तक नहीं जा पाया।
नेहा धूपिया: नेहा धूपिया ने अपनी कई फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन दिए और लोगों का ध्यान खींचा। हालांकि इन सबके बावजूद नेहा धूपिया ने अपनी फिल्मी करियर में कुछ खास नहीं कर पाईं।
कोइना मित्रा: संजय दत्त की फिल्म ‘मुसाफिर’ का गाना ‘साकी साकी’ की एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने अपने सिजलिंग अवतार से धमाल मचा दिया था। गाने में उनके दिलकश अंदाज ने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे। इसके बाद वो कुछ फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन पॉपुलर होने के बाद भी कोइना सफल नहीं हो पायी। एक्ट्रेस को आखिरी बार रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में देखा गया था।
गीता बसरा: फिल्म ‘द ट्रेन’ में बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ रोमांस फरमा चुकीं गीता बसरा बोल्ड होने के बावजूद भी बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाई और फिल्मों से दूर हो गई। गीता ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी कर ली। आज लोग उन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं बल्कि हरभजन की पत्नी के रूप में ही जानते हैं।








