बजरंगबली और बजरंग दल (Bajrang Dal) के नाम पर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजरंग दल को बैन करने वाले बयान पर भाजपा ने कांग्रेस और प्रदेश सरकार का घेराव किया है। अब भूपेश बघेल का नया बयान आ गया है।
बता दें, बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजरंग दल को लेकर कर्नाटक में चल रहे सियासी वार-पलटवार पर कहा था कि सूबे में अगर जरूरत पड़ी तो बैन किया जाएगा। प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की बजरंग दल के लोग कोशिश कर रहे हैं।
इससे पहले बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर में सड़क पर उतर कर भूपेश बघेल और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं रायपुर में उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बीजेपी नेता ने सियासी हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार जब से सत्तासीन हुई है हिन्दुओं को प्रताड़ित किया गया है।
बजरंग बली की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं है। इन्होंने (भाजपा) कभी यहां रामायण कराई, कौशल्या माता का मंदिर बनवाया? हमने यहां रामायण कराई है… मोदी जी 40% कमीशन, अडानी, अरुणाचल प्रदेश हिंसा आदि पर क्यों नहीं बोल रहे?: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/sAFYCsKmeY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023






