फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फरीदकोट जिले के गोलेवाला थाना की प्रभारी सब इंस्पेक्टर जोगिंदर कौर अब खतरे में बाहर हैं। शुक्रवार रात DMC लुधियाना में उनका सफल ऑपरेशन हुआ और गोली निकाल दी गई है। वहीं गोली लगने के कारणों की जांच जारी है। थाना सिटी फरीदकोट के प्रभारी कह रहे है कि घटना की जांच की जाएगी।
घायल अफसर से पूछताछ से स्पष्ट होगा मामला
वहीं प्रथम दृष्टया पुलिस द्वारा बताया गया है कि यह घटना लॉकर में सर्विस रिवॉल्वर रखते समय अचानक गोली चल जाने से हुई, लेकिन घटना की सही जानकारी SHO जोगिंदर से पूछताछ पर ही स्पष्ट होगी। गोलेवाला पुलिस चौकी की प्रभारी जोगिंदर कौर पिछले दिनों उस समय चर्चा में आई थी, जब बेअदबी हुई।
बेअदबी के आरोपी को 24 घंटे में पकड़ा लिया था
उन्होंने अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में गोलेवाला में श्री गुटका साहिब की बेअदबी करने वाले को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया था। ऐसे में पुलिस घटना को इस मामले से जोड़ कर देख रही है कि शुक्रवार तड़के ऐसा क्या हुआ कि अधिकारी की जान पर बन आई, यह जांच का विषय है। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है।