अबोहर (The News Air) पंजाब के फाजिल्का में व्यक्ति ने महिला समेत 3 लोगों पर हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। थाना बहाववाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव फतेहगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव कंधवाला अमरकोट निवासी सुरिंदर कौर उर्फ लाडो के साथ जान-पहचान थी। जिसके चलते उक्त महिला ने फोन कर उसे घर बुलाया। जब वह उनके घर पहुंचा तो उन्होंने 2 लड़कियों को उसके पास खड़ी करके उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करके 1 लाख की मांग की।
पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परेशान होकर उसने SSP ऑफिस में शिकायत दी। पुलिस ने सुरिंदर कौर उर्फ लाडो पत्नी लाल सिंह, किरपाल सिंह पुत्र पहलवान सिंह और बिमला रानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।






