मोहाली (The News Air) दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने की आंच चंडीगढ़ तक पहुंच गई है l आम आदमी पार्टी के पार्षद गुरुवार को शहर के सेक्टर-47 कम्युनिटी सेंटर के बाहर हाथ में बैनर लिए धरने पर बैठ गए। पिछले 9 दिन से जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्री और नेता केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर चल रहे हैं, उसकी जवाबी टीस पार्टी ने चंडीगढ़ में कुश्ती फेडरेशन के विवाद को आधार बना कर निकाली है।
एक दिन पहले किया था वीडियो जारी
आम आदमी पार्टी के पार्षद जसबीर सिंह लड्डी ने एक दिन पहले वीडियो जारी करके धरने पर आने की अपील की थी। उनको समर्थन देने के लिए पार्टी नेता और अन्य पार्षद भी मौके पर आकर धरने पर बैठे गए। हाथ में बैनर लिए पार्टी ने भाजपा के खिलाफ जमकर गुबार निकला। अब आने वाले दिनों में इसका चंडीगढ़ की राजनीति पर क्या असर पड़ता है, यह देखना दिलचस्प हो सकता है।

पहलवानों के समर्थन में धरने पर बैठी बुजुर्ग महिला।
कांग्रेस भी उतरी मैदान में
गुरुवार को जहां आम आदमी पार्टी द्वारा धरना लगाया गया, वहीं चंडीगढ़ इंटक के अध्यक्ष और कांग्रेस प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, लेकिन अब हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं दिख रही हैं। भाजपा के कई नेताओं की अश्लील वीडियो वायरल हो चुकी हैं और हरियाणा में भी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे ने एक सीनियर IAS की बेटी से छेड़छाड़ की थी।
जाखड़ के अनुसार, भाजपा की मौजूदा हरियाणा सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच के यौन शोषण के आरोपल लगे। अब कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण ने देश की सम्मानित बेटियां, जिन्होंने मेडल जीतकर देश की शोभा बढ़ाई उनका यौन शोषण किया, लेकिन खिलाड़ियों की बात सुनने की बजाय बीती रात उनको पुलिस द्वारा खदेड़ने का प्रयास किया गया। उनको जलील किया गया।
इससे प्रतीत होता है कि भाजपा के चरित्रहीन नेताओं से अपनी बेटियों को बचाना चाहिए। प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि इंटक का समर्थन खिलाड़ियों के साथ है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक इंटक संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। हम सरकार से मांग करते हैं कि भाजपा सांसद बृजभूषण से इस्तीफा लेकर कानूनी कार्रवाई करें नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा।






