फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फरीदकोट में बरगाड़ी बेअदबी कांड से जुड़े बहबल कलां गोलीकांड के पीड़ितों ने प्रदेश सरकार से SIT की जांच जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की। पीड़ितों ने रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर कहा कि सरकार ने कोटकपूरा गोलीकांड की जांच तो पूरी करवा दी, परंतु बहबल कलां गोलीकांड की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है।
SIT को जल्द जांच पूरी करने के लिए सरकार को दिशा निर्देश दिए जाने चाहिए। साथ ही SIT यह भी ध्यान रखे कि जांच में कोई बेगुनाह न फंसे।
बहबल कला गोलीकांड में मारे गए किशन भगवान सिंह के बेटे सुखराज सिंह ने यह बातें फरीदकोट रेस्ट हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। यहीं, रेस्ट हाउस में SIT का दफ्तर भी है, जो कि बहबल कलां गोलीकांड की जांच कर रही है।
2015 में घटित हुई थी घटना
बता दें, कि बरगाड़ी बेअदबी कांड से जुड़े बहबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटना 14 अक्टूबर 2015 को घटित हुई थी। बहबल कला गोलीकांड में दो सिखों की पुलिस गोलीबारी में मृत्यु हुई थी, जबकि कोटकपूरा गोलीकांड में कई लोग घायल हुए थे। मौजूदा प्रदेश सरकार द्वारा दोनों गोलीकांडों की जांच के लिए अलग-अलग SIT का गठन किया गया है।
कोटकपूरा गोलीकांड की जांच पूरी
जिसमें कोटकपूरा गोलीकांड की जांच SIT द्वारा पूरी कर रिपोर्ट अदालत में सौंपने के साथ सप्लीमेंट्री चालान भी दाखिल कर दिया गया है। जबकि, बहबल कलां गोलीकांड की जांच SIT द्वारा अभी जारी है, ऐसे में बहबल कलां गोलीकांड के पीड़ितों द्वारा अब सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रेसवार्ता कर जांच जल्द पूरी करवाने की मांग की जा रही है।






