The News Air:जब आप किसी को ईमेल भेजते हैं तो दूसरा व्यक्ति चाहे किसी भी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल कर रहा हो आपका ईमेल उसके पास पहुंच जाता है। आपका ईमेल जीमेल का हो सकता है तो दूसरे व्यक्ति का ईमेल माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक या एपल या आईक्लाउड का हो सकता है। इसी तरह दूसरी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति भी आपको ईमेल भेज सकता है। यहां तक कि थर्ड पार्टी ईमेल ऐप्स भी होते हैं जो यूजर्स ईमेल भेजने या रिसीव करने की सुविधा देते हैं। इसी तरह 15 साल पहले आप गूगल टॉक या एमएसएन मैसेंजर जैसे इंस्टैंट मैसेंजर सर्विसेज पर Pidgin, Adium और Tillian जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए अपने दोस्त से कम्युनिकेट कर सकते थे।
क्या है ब्लूस्काई?
Bluesky क्रॉस-प्लेटफॉर्म कम्युनिकेशन सर्विस सोशल नेटवर्किंग के लिए शुरू करने जा रही है। ब्लूस्काई का नाता पहले ट्विटर से था। लेकिन यह अब एक स्वतंत्र कंपनी है। माना जा रहा है कि यह एलॉन मस्क के ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकती है। मस्क अगल-अलग प्लेटफॉर्म के साथ काम करने के ऑप्शन तलाश रहे हैं।
कई लोगों ने दिखाई दिलचस्पी
ब्लूस्काई के इस इनोवेटिव प्लान की वजह से कई नए लोगों ने कंपनी में दिलचस्पी दिखाई है। इनमें ट्विटर के कई प्रभावशाली यूजर और सेलिब्रिटीज शामिल हैं। टीवी पर्सनालिटी Chrissy Teigen इनमें से एक हैं। अभी इस सर्विस ने सिर्फ इनवायट-ओन्ली मॉडल शुरू किया है। इस वजह से भी हालिया हफ्तो में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है।
यूजर्स की संख्या में तेज उछाल
27 अप्रैल को ब्लूस्काई के यूजर्स में बहुत उछाल देखने को मिला। एक दिन पहले के मुकाबले यह दोगुना हो गया। हालांकि, कंपनी ने संख्या नहीं बताई है। ब्लूस्काई के सीईओ जे ग्रैबर ने बताया कि 28 अप्रैल तक 40,000 से ज्यादा लोगों ने इस सर्विस का इस्तेमाल शुरू किया है। एक दो हफ्ते पहले के मुकाबले दोगुना है। पिछले हफ्ते ट्विटर के को-फाउंडर Jack Dorsey के मस्क की आलोचना करने के बाद इस सर्विस की लोकप्रियता और बढ़ गई।
ब्लूस्काई Twitter से कितना अलग है?
Bluesky एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो ऐसे कई फीचर्स ऑफर करता है जो पहले से ट्विटर ऑफर कर रहा है। लेकिन, इसके काम करने का तरीका अलग है। यह कई एडिशनल फीचर्स भी ऑफर कर रहा है। यह अब भी डेवलपमेंट स्टेज में है। इस पर यूजर्स 300 कैरेक्टर्स के मैसेज भेज सकते हैं। वे फोटो भेज सकते हैं। साथ ही वे दूसरे यूजर्स को रिप्लाई भी कर सकते हैं। अभी ट्विटर पर यूजर डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज सकता या वीडियो अपलोड नहीं कर सकता। इस अप्लिकेशन ने हाल में लोगों को ब्लॉक करने की फैसिलिटी शुरू की है। लेकिन ब्लॉक लिस्ट पब्लिक है।
अभी टेस्टिंग स्टेज में है Bluesky
यह प्लेटफॉर्म अभी अपने प्राइवेट बीटा में है। इसने इस साल फरवरी में अपना iOS ऐप लॉन्च किया था। अप्रैल में इसने अपना एंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया था। लेकिन, अभी लोग सिर्फ इनवायट कोड के जरिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई व्यक्ति इसकी वेबसाइट पर साइन-अप कर सकता है और इनवायट कोड का इंतजार कर सकता है। या वह सेलेक्ट यूजर्स से कोड प्राप्त कर सकता है, जो पहले से इस प्लेटफॉर्म पर हैं।
ग्रैबर ने एक ब्लॉगपोस्ट में यह बताया है कि यह ऐप अभी सिर्फ इनवायट-ओन्ली है। ऐसा इसकी ग्रोथ को रेगुलेट करने के लिए किया गया है। दरअसल कंपनी मॉडरेशन टूल्स बनाना चाहती है। उन्होंने कहा है, “हम लोगों को ऐसा एक सुरक्षित, और मजेदार अनुभव देना चाहते हैं… जिसके लिए हम सबसे पहले मॉडरेशन टूलिंग बनाना चाहते हैं।” ब्लूस्काई एक डीसेंट्रलाइज्ड सिस्टम है। इससे यूजर्स को अपने सोशल मीडिया एक्सपीरियंस पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।