Met Gala 2023: हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति निक जोनस के साथ मेट गाला में शिरकत की। इस फेमस इवेंट में कपल ने शो के रेड कार्पेट पर कपड़ो की ट्विनिंग करते हुए ब्लैक एंड वाइट कलर का आउटफिट चुना। दोनों की ट्यूनिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया। मेट गाला को न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में एक मई को आयोजित किया गया था। बता दें कि एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा को अमेरिकी वेब सीरीज ‘सिटाडेल ( Citadel)’ के लिए शानदार फीडबैक मिल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड आइकन ने मेट गाला 2023 में 11.6 कैरेट के हीरे का हार पहना था। हालांकि, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह थी प्रियंका के डायमंड नेकलेस की कीमत। वायरल हो रहे एक ट्वीट की मानें तो प्रियंका के डायमंड नेकपीस की कीमत 2.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 204 करोड़ रुपए है।
खबरों की मानें तो इस डायमंड नेकलेस को प्रियंका ने बुलगारी ब्रैंड (Bulgari) से लिया था। मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस के साथ नजर आईं। उन्होंने मशहूर डिजाइनर वैलेंटिनो का थाई-हाई स्लिट ब्लैक गाउन पहना था। इस बोल्ड गाउन में प्रियंका की एंट्री को मेट गाला में सबसे जोरदार तालियां मिलीं।
इस कपल ने दिवंगत फैशन आइकन कार्ल लेगरफेल्ड को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लैक एंड व्हाइट की थीम चुनी, जिस पर इस साल की मेट गाला थीम आधारित है। निक ने ब्लैक लेदर ब्लेजर के साथ वाइट शर्ट पहन रखी थी। दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका और निक की लव स्टोरी 2017 में मेट गाला कार्पेट पर शुरू हुई थी, जब दोनों को राल्फ लॉरेन कॉउचर में देखा गया था।
कपल के कई फोटोज और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। प्रियंका ने जिस गाउन को पहना था, उसमें किनारे से थाई-हाई स्लिट दिया गया था। वहीं, निक ओवरसाइज्ड सूट में डैपर लग रहे थे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया के सबसे फेमस फैशन शो मेट गाला में स्टार थीम के हिसाब से कपड़े पहनते हैं। इस साल की थीम ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ है, जो दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को समर्पित किया गया है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दो अरब की कीमत वाले इस नेकलेस को मेट गाला इवेंट के बाद नीलाम कर दिया जाएगा। फिलहाल, प्रियंका अपनी हाल ही में रिलीज हुई अमेरिकी वेब सीरीज Citadel के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्शन थ्रिलर सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।






