पूरथला (The News Air): 6 साल पहले स्टडी वीज़ा पर ऑस्ट्रेलिया गए पंजाबी नौजवान ने बॉडी बिल्डिंग में पंजाब का नाम रोशन किया है। पंजाबी मूल के नौजवान प्रभजोत सिंह पन्नू ने ऑस्ट्रेलियाई प्रो लीग 90 किग्रा भार में राज्य स्तर पर पहला स्थान जबकि राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है। आपको बता दें कि प्रभजोत सिंह पंजाब के जिला कपूरथला के गांव दाउदपुर का रहने वाला है।
18 जनवरी 2025: पंचांग, शुभ मुहूर्त, दैनिक राशिफल और विशेष जानकारी
चंडीगढ़, 18 जनवरी (The News Air):- दिनांक: 18 जनवरी 2025, शनिवार तिथि: पंचमी (अहोरात्र तक) पक्ष: कृष्ण माह: माघ...