Stock Market: भारतीय इक्विटी मार्केट में आज 2 मई को भी तेजी कायम रही है। सेंसेक्स आज लगातार 8वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी में लगातार 6वें जिन बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं। निफ्टी मेटल और एनर्जी इंडेक्स टॉप गेनर रहे। इनमें क्रमशः 1.4 फीसदी और 1.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 0.4 फीसदी यानी 242.27 अंको की बढ़त के साथ 61354.71 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 0.46 फीसदी यानी 82.65 अंक बढ़कर 18,147.65 अंक पर बंद हुआ है।
2 मई के कारोबारी सत्र में करीब 2053 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 1472 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 176 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि ग्लोबल रुझान को धता बताते हुए भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने आज भी तेजी दिखाई। चौथी तिमाही में अच्छे नतीजों और अनुकूल घरेलू मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा ने बाजार में जोश भर दिया है।
हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए में आज कमजोरी देखने के मिली है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने पिछले बंद भाव से 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 81.89 पर बंद हुआ है।
3 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि भारत के अपेक्षाकृत बेहतर मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े बाजार में तेजी को प्रेरित कर रहे हैं। अप्रैल के मजबूत जीएसटी आंकड़े ग्लोबल मार्केट में सुस्ती के बावजूद घरेलू बाजार को उत्साह प्रदान कर रहे हैं। आईटी, धातु और एनर्जी शेयरों में रैली ने बेंचमार्क सूचकांकों को अहम स्तरों से ऊपर बंद होने में मदद की है। तकनीकी रूप से निफ्टी ने एक छोटी कैंडल बनाई है, जबकि इंट्राडे चार्ट पर यह अभी भी हायर बॉटम बना रहा है जो मोटे तौर पर सकारात्मक संकेत है। निकट की अवधि में निफ्टी के लिए 18050-18000 पर अहम सपोर्ट होगा। जबकि 18200-18250 पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर निफ्टी 18000 से नीचे जाता है तो फिर कुछ और गिरावट देखने को मिल सकती है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि निफ्टी आज मंगलवार को दिन के कारोबार में अच्छी बढ़त दिखाता नजर आया लेकिन अंत में एक छोटा बॉडी स्पिनिंग टॉप बनाता दिखा। स्पिनिंग टॉप ऊपरी स्तरों पर अनिर्णय की स्थिति का संकेत है। निफ्टी के लिए 18102 पर स्थित आज का लो काफी अहम लेवल है। अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर और करेक्शन देखने के मिल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 18265 निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस हो सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लि 18065-18089 के जोन में सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।






