Adani Total Gas Q4 Results: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग के झटके के बीच भी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का कारोबार मजबूती से आगे बढ़ा रहा। इसका संकेत इसके वित्तीय नतीजों से मिल रहा है। आज कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20.7 फीसदी की उछाल के साथ 97.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि दिसंबर तिमाही की तुलना में इसका प्रॉफिट 34.8 फीसदी कम हुआ है। पूरे साल की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में मुनाफा 7.28 फीसदी बढ़कर 546.49 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशनल रेवन्यू की बात करें तो यह सालाना आधार पर 12.3 फीसदी उछलकर मार्च तिमाही में 1,197.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने नतीजों के साथ प्रति शेयर 25 पैसे के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
Adani Total Gas के शेयरों की क्या है स्थिति
अदाणी टोटल गैस के शेयरों की बात करें तो आज नतीजे से पहले यह मजबूत हुआ है। इसके शेयर करीब डेढ़ फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर 958.65 रुपये पर बंद हुए हैं। हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था जिससे ग्रुप ने इनकार किया था लेकिन शेयर इस झटके को झेल नहीं सके।
इस झटके से सबसे ज्यादा अदाणी टोटल गैस के ही शेयर टूटे थे। यह 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से 28 फरवरी तक 82.49 फीसदी टूटकर 3885.45 रुपये से 680.20 रुपये पर आ गया था। हालांकि इस लेवल से अब तक यह 40.94 फीसदी रिकवर होकर 958.65 रुपये पर पहुंच चुका है।






