Huawei ने साउथ अफ्रीका में Huawei Nova 11i को लॉन्च कर दिया है। Huawei ने चीन में बीते महीने Nova 11, Nova 11 Pro और Nova 11 Ultra पेश किए थे। नया Huawei स्मार्टफोन 4G LTE का सपोर्ट करता है। Huawei Nova 11i में 6.8 इंच की LCD FHD+ डिस्प्ले, Snapdragon 680 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Huawei Nova 11i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Huawei Nova 11i की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Huawei Nova 11i की कीमत $320 (लगभग 26,160 रुपये) होगी। हालांकि, फिलहाल सटीक कीमत की जानकारी नहीं है। यह स्मार्टफोन Starry Black और Mint Green कलर में आएगा।
Huawei Nova 11i के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Huawei साउथ अफ्रीका की ऑफिशियल साइट के अनुसार, Nova 11i में 6.8 इंच की LCD FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 270Hz है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए फोन 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 40W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Huawei Nova 11i के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। Huawei Nova 11i एंड्रॉयड पर बेस्ड EMUI 13 पर काम करता है। इस फोन में सिंगल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Nova 11i की लंबाई 164.6mm, चौड़ाई 75.55mm, मोटाई 8.55mm और वजन 193 ग्राम है।