नयी दिल्ली (The News Air): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को महाराष्ट्र में ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने की घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजन के लिए मुआवजे की घोषणा की। इमारत गिरने की घटना में आठ लोगों की मौत हुई है। अभी भी वहां मलबा हटाने का काम जारी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने कहा, ‘‘भिवंडी, महाराष्ट्र में हुई त्रासदी से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायल लोगों के लिए प्रार्थना।” उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायल लोगों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
जानकारी दें कि, महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी (Bhiwandi) में दो मंजिला इमारत गिरने की घटना में सोमवार को मलबे से दो और शव निकाले जाने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। वहीं घटना के 48 घंटों बाद अब ‘रेस्क्यू’ ऑपरेशन कोआधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है।