मुंबई (The News Air): पिता शाहरुख खान के साथ एक विज्ञापन फिल्म शूट कर आर्यन खान ने निर्देशन के मैदान में कदम रख दिया है। खबर है कि आर्यन खान जल्द ही अपनी वेब सीरीज ‘स्टारडम’ का काम शुरू कर देंगे। उनकी इस वेब सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाएगा, जो शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी है।
यह भी पढ़ें
खुद की लिखी कहानी पर बनेगा ‘स्टारडम’
रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ फिल्म इंडस्ट्री पर ही बेस्ड होगी। जिसमें स्टार बनने और अपनी पोजीशन को बरकरार रखने की जद्दोजहद को दिखाया जाएगा। 6 एपिसोड वाले इस सीरीज की कहानी भी खुद आर्यन खान ने ही लिखी है। आर्यन ने बिलाल के साथ सीरीज का सह-लेखन किया है। अभी इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है और इसे लेकर जल्द ही अनाउंसमेंट भी की जाएगी।
सुहाना खान ने चुना एक्टिंग
आर्यन जहां एक्टिंग की बजाय डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं, वहीं सुहाना खान की दिलचस्पी एक्टिंग में ज्यादा है। सुहाना जल्द नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आने वाली हैं। जोया अख्तर की लाइव-एक्शन म्यूजिकल फिल्म ‘द आर्चीज’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।