Rule Change from Today: हर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। महीने की शुरुआत में बैंक, टैक्स, गैस, सीएनजी, पीएनजी की कीमतों से लेकर कई नियमों में बदलाव होते हैं। एक नागरिक होने के नाते आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी होना बहद जरूरी है। इसमें बहुत से ऐसे बदलाव हैं, जो आपकी सीधी जेब पर असर डालते हैं। इन बदलावों में GST के नियमों से लेकर ATM ट्रांजैक्शन जैसी तमाम चीजों शामिल हैं। अब कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस जारी होने के 7 दिनों के भीतर उसे आईआरपी पर अपलोड करना होगा। PNB के ATM ट्रांजैक्शन फेल पर भी आज से चार्ज लगेगा।
मई महीने में बैंक की छुट्टियों के बारे मे नई जानकारी सामने आई है। वहीं आज से गैस के दाम में भी बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं प्रमुख बदलावों के बारे में विस्तार से….
ATM ट्रांजैक्शन से जुड़े नियम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank – PNB) के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। अगर किसी PNB ग्राहक के अकाउंट में पैसे नहीं है। ऐसी स्थिति में अगर आप ATM से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं और ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है। ऐसी स्थिति में 10 रुपये ट्रांजैक्शन चार्ज वसूला जाएगा। इसके अलावा इसमें GST अलग से देना होगा। बैंक की ओर से ग्राहकों को मेसेज भेजकर इस मामले में जानकारी भेज दी गई है। इसके अलावा बैंक की वेबसाइट पर भी नोटिस जारी कर दिया गया है। यह नियम आज यानी 1 मई से 2023 से लागू हो गया है।
एक हफ्ते में अपलोड करें रसीद
जिन कंपनियों का कुल कारोबार 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है। उन कंपनियों को खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। अब इन कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस यानी रसीद जारी होने के 7 दिनों के भीतर उसे इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना जरूरी है। अभी तक अपलोड करने की कोई डेडलाइन नहीं थी। ऐसा ना करने वाले लोग इनपुट टैक्स क्रेडिट यानी आईटीसी (ITC) का फायदा नहीं उठा सकते हैं।
बैकों में छुट्टी
अगर आपको बैंक से जुड़े कोई काम है तो उसे आप अभी फटाफट निपटा लें। कई महीनों में बैंकों में 12 दिन की छुट्टियां हैं। हालांकि नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग से आप काम आसानी से निपटा सकते हैं।






