नई दिल्ली/पुणे (The News Air) महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां पुणे के सतारा रोड पर डीमार्ट (Dmart) के पास तीन अलग-अलग दुकानों में आग (Fire) लग गई है। वहीं इस हादसे में 2 लोग जख्मी भी हो गए हैं। फिलहाल मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां लगाई गई थीं। उक्त घटना लगभग रात 2.30 बजे की बतायी जा रही है।
वहीं बताया जा रहा है कि, इस आगजनी की घटना में दो लोग घायल हुए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। खबर है कि, पुणे में LPG सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद दुकान में भीषण आग लग गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
घटना पर मिली जानकारी के अनुसार, उक्त हादसा पुणे के सतारा रोड पर स्थित डी मार्ट शॉपिंग सेंटर के पास हुआ। यहां सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद अचानक दुकान में आग लग गई। घटना सोमवार तड़के 2.30 बजे की है। इस हादसे में अब तक 2 लोग जख्मी हुए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
यह ब्लास्ट इतना भयंकर था कि दुकान का सामान आकर सड़क पर बिखर गया। आग पर काबू पाने के बाद सड़क को साफ किया गया। हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, इनमें देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद हर तरफ सड़क पर मलबा ही मलबा बिखरा था।
#WATCH Maharashtra: Two people have been reported injured in a fire that broke out at three different shops on Pune Satara Road near DMart. 7 fire tenders were on the spot to control the fire. The incident took place around 2.30 am. The fire is under control. pic.twitter.com/EURxfq767Z
— ANI (@ANI) May 1, 2023
पुणे (महाराष्ट्र): डीमार्ट के पास सतारा रोड पर तीन दुकानों में आग लगी। घटना में दो लोग घायल हुए। आग पर काबू पा लिया गया है। तस्वीरें आज सुबह की हैं। https://t.co/Dghl52tOJp pic.twitter.com/PtOIByo6pX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023