Vivo और OnePlus ने भारत में हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किए हैं। Vivo की ओर से Vivo X90 सीरीज पेश की गई है जबकि OnePlus ने पॉपुलर OnePlus 11 मार्केट में उतारा है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में टक्कर के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में यूजर के लिए तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदा जाए। हम आपको दोनों ही स्मार्टफोन के मेन स्पेसिफिकेशंस यहां तुलना करके बता रहे हैं जिससे आपको अंदाजा हो सके कि दी जा रही कीमत में किस स्मार्टफोन में कितना दम है।
Vivo X90 vs OnePlus 11 Price
Vivo X90 की कीमत इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के लिए 59,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 63,999 रुपये है। फोन को एस्टरॉयड ब्लैक, ब्रीज ब्लू और रेड कलर्स में पेश किया गया है।
वहीं, OnePlus 11 की कीमत 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 56,999 रुपये से शुरू होती है। इसका 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 61,999 रुपये में आता है। फोन को टाइटन ब्लैक, इटरनल ग्रीन और एक स्पेशल एडिशन जुपिटर रॉक में खरीदा जा सकता है।
Vivo X90 vs OnePlus 11 Display
Vivo X90 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें 1260 x 2800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है और HDR10+ का सपोर्ट भी है। बेजल्स लगभग न के बराबर हैं। जबकि OnePlus 11 में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। यह एक AMOLED पैनल है जो कि LTPO3 Fluid फीचर के साथ आता है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इसके बारे में कहा जाता है कि यह LTPO डिस्प्ले होने के कारण बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस दे सकता है।
Vivo X90 vs OnePlus 11 Performance
Vivo X90 फोन में MediaTek Dimensity 9200 SoC दिया गया है। यह कंपनी की ओर से लेटेस्ट प्रोसेसर है जो कि 4nm प्रोसेस पर बना है। वहीं, OnePlus 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। यह भी 4nm प्रोसेस पर बना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार XDA Developers द्वारा किए गए टेस्ट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट Dimensity 9200 से हल्के मार्जिन से बेहतर माना जाता है। हालांकि दोनों ही चिपसेट बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं।
Vivo X90 vs OnePlus 11 Camera
Vivo X90 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो PDAF, Laser AF, और OIS फीचर के साथ आता है। इसके साथ में 12MP का टेलीफोटो कैमरा है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम दिया गया है। तीसरा कैमरा 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं, OnePlus 11 में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मेन कैमरा 50MP का है जो कि PDAF और OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ में 32MP का टेलीफोटो कैमरा है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम है। तीसरे सेंसर के तौर पर 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo X90 vs OnePlus 11 Battery
दोनों ही स्मार्टफोन Android 13 के साथ आते हैं। Vivo X90 में Funtouch 13 OS की स्किन देखने को मिलती है जबकि OnePlus 11 में OxygenOS 13 स्किन टॉप पर दी गई है। Vivo X90 में 4,810mAh बैटरी है जबकि OnePlus 11 में 5,000mAh बैटरी है। Vivo X90 में 120W फास्ट चार्जिंग है जबकि OnePlus 11 में 100W चार्जिंग स्पीड है।