MPPEB Recruitment 2023 Last Date: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुछ समय पहले बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. एमपीपीईबी के ग्रुप वन और ग्रुप टू पद के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 1 मई 2023 दिन सोमवार है. आज के बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा. जानते हैं इन वैकेंसी से संबंधित जरूरी डिटेल.
जानिए आवेदन से संबंधित जरूरी जानकारियां
- इन पद पर आवेदन 17 अप्रैल से हो रहे हैं और आज अप्लाई करने की लास्ट डेट है.
- आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
- अर्हता संबंधी अन्य डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस में से चेक कर सकते हैं.
- एमपीपीईबी की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – esb.mp.gov.in
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1978 पद पद भरे जाएंगे.
- इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. चुने हुए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
- परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2023 के दिन दो शिफ्टों में किया जाएगा.
- आवेदन शुल्क अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये है, जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे.
- अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.