Toyota Kirloskar Motor sales: जापानी ऑटोमेकर की भारतीय सब्सिडियरी मेनटेनेंस Toyota Kirloskar Motor की थोक बिक्री में अप्रैल में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस महीने कंपनी की उत्पादन ईकाई मेनटेनेंस के लिए एक हफ्ते बंद थी जिसके चलते कंपनी की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने अप्रैल 2023 में 14,162 यूनिट डिस्पेंच किए है। जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी में 15,086 यूनिट डिस्पेच किए थे।
हालांकि कंपनी ने सूचित किया है कि अप्रैल महीने में उसकी मांग में काफी मजबूती रही है । साथ ही ग्राहको की इन्क्वायरी में भी मजबूती देखने को मिली है।
Hilux, Innova Hycross और new Innova Crysta की मांग में जबरदस्त मजबूती देखने को मिली है। कंपनी ने बताया है कि Urban Cruiser Hyryder, Fortuner और Legender की मांग के चलते कंपनी के एसयूवी सेगमेंट कारोबार भी काफी मजबूत रहा। कैलेंडर ईयर 2023 की पहली तिमाही में बाजार में इनकी हिस्सेदारी 82 फीसदी के आसपास रही है।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स और मार्केटिंग Atul Sood ने कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जिसको देखकर हम काफी उत्साहित है। उन्होंने यह भी कहा कि Vellfire और Camry Hybrid भी कंपनी की बिक्री में अहम योगदान कर रही है। कंपनी ने कहा है कि उसने अप्रैल महीने में Urban Cruiser Hyryder की 1,348 यूनिट एक्सपोर्ट किया है।
कंपनी ने मेनटेनेंस कार्यों के लिए 24 अप्रैल से 28 अप्रैल 2023 तक कंपनी के यूनिट में कामकाज बंद रखा था। कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि अप्रैल महीने में बिक्री में गिरावट के बावजूद वह आगे की संभावना को लेकर काफी आशावादी है।