Nicholas Pooran and Arshdeep Singh: IPL में शुक्रवार (28 अप्रैल) रात पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने थे. इस मैच से पहले LSG के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप के साथ एक डील की थी. इस डील के तहत पूरन को अर्शदीप से दाल मखनी की ट्रीट मिलने वाली थी. लेकिन इस ट्रीट के लिए एक शर्त रखी गई थी. अर्शदीप ने पूरन से कहा था कि अगर पूरन उनकी गेंदों पर छक्के नहीं जड़ेंगे तो वह उन्हें दाल मखनी खिलाएंगे. हालांकि मैच के बाद जिस तरह से पंजाब किंग्स हारी तो पूरन ने इस डील को लेकर मजेदार रिएक्शन दिया.
इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के खिलाफ 257 रन जड़ डाले थे. यहां पूरन ने 19 गेंद पर 45 रन की पारी खेली. लखनऊ जब यह मुकाबला 56 रन से जीत गई तो जियो सिनेमा पर पूरन से पूछा गया कि क्या अब उन्हें दाल मखनी की ट्रीट मिलेगी? इस पर पूरन ने अर्शदीप पर मजेदार तंज कस डाला. पूरन ने कहा, ‘लगता है कि अब मुझे अपने रूम में ही दाल मखनी बुलानी पड़ेगी, क्योंकि वह (अर्शदीप) मेरे लिए अब कुछ भी नहीं खरीदने वाले हैं.’ पूरन ने यह बात इसलिए कही थी क्योंकि इस मैच में अर्शदीप ने चार ओवर में 54 रन लुटा दिए थे. पूरन ने भी अर्शदीप को चार चौके जमाए थे.
मैच के पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्विटर हैंडल से इस डील का मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया था. इसमें पूरन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अर्शदीप तुम हमें दाल मखनी खिलाओगे. इस पर अर्शदीप ने कहा था कि अगर वह उनकी गेंद पर छ्क्का नहीं जमाएंगे तो वह पक्का उन्हें दाल मखनी खिलाएंगे. इस डील के इतर लखनऊ सुपर जायंट्स के भारतीय खिलाड़ी निकोलस पूरन के जमकर मजे भी लेते दिखाई देते हैं.






