Bajaj Auto shares: बजाज ऑटो के शेयर शुक्रवार 28 अप्रैल को एक साल के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। दोपहर 2 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 0.70 फीसदी की उछाल के साथ 4,439.70 रुपये के स्तर पर जो चले गए, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने से मजबूती देखी जा रही है और इस दौरान इसमें 14 फीसदी से अधिक की उछाल आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक बजाज ऑटो का शेयर करीब 23.67% चढ़ चुका है। बजाज ऑटो के शेयरों में यह उछाल ऐसे समय में आई है, जब कंपनी ने 2 दिन पहले ही अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
मार्च तिमाही में 12% बढ़ा मुनाफा
कंपनी ने मंगलवार 25 अप्रैल को बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा (Net Profit) 11.70 फीसदी बढ़कर 1,704.74 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,526.16 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि बजाज ऑटो, देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों में एक है।
बजाज ऑटो ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कारोबार से आय सालाना आधार पर 11.96 फीसदी बढ़कर 8,929.23 करोड रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,974.84 करोड़ रुपये था। कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में जारी ग्रोथ इसी तिमाही में भी बरकरार रही।
अब क्या करें निवेशक?
मॉर्गन स्टैनली ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद बजाज ऑटो के शेयरों ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 4,486 रुपये से बढ़ाकर 5,063 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 4% डिविडेंड यील्ड के साथ इंडस्ट्री रिकवरी, ट्रायम्फ और ईवी ऑप्शन वैल्यू के कारण इस पर ओवरवेट नजरिया है। उन्होंने FY24 के लिए EPS अनुमान 8% और FY25 के लिए 12% बढ़ाया है।
वहीं ब्रोकरेज सीएलएसए ने बजाज ऑटो की रेटिंग को बाय से डाउनग्रेड करके आउटपरफॉर्म कर दी है और इसके लिए 4,659 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जबकि मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि FY24 में घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों वॉल्यूम में रिकवरी होने की उम्मीद है। लॉन्ग टर्म में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ेगा।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। The NEws Air यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।