FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC के शेयरों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है और यह एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। आज गुरुवार को भी कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं और इसने 417.40 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई को छू लिया है। इस समय यह स्टॉक 1 फीसदी की तेजी के साथ 416 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही, इस कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 5.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
Infosys समेत इन कंपनियों से आगे निकली कंपनी
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys को पछाड़कर यह छठी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। पिछले हफ्ते इस कंपनी ने मार्केट कैप के मामले में HDFC और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को भी पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, यह अभी भी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) से पीछे है। HUL का मार्केट कैप 5.80 लाख करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज फर्म की राय और टारगेट प्राइस
ITC एफएमसीजी सेक्टर में ब्रोकरेज फर्मों के पसंदीदा स्टॉक में से एक है। ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि ITC सालाना आधार पर मजबूत प्रदर्शन करेगी। कंपनी के बिक्री, सिगरेट वॉल्यूम, EBITDA, EBIT मार्जिन और एडजस्टेड प्रॉफिट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन सपाट रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक को 444 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘Accumulate’ रेटिंग दी है।
तिमाही नतीजों को लेकर ये हैं अनुमान
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ITC 17,236.5 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज करेगी। यह सालाना आधार पर 11 फीसदी और तिमाही आदार पर 6.2 फीसदी अधिक है।
कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 22.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी के साथ 6,401.4 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। ITC का एडजस्टेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 5060.9 करोड़ रुपये हो सकता है, जो कि सालाना आधार पर 20.8 फीसदी अधिक है जबकि तिमाही आधार पर यह सपाट है।
ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा, “सिगरेट वॉल्यूम 14 फीसदी बढ़ने की संभावना है। कंपनी की बिक्री में सालाना मार्जिन में सुधार के साथ 17.5 फीसदी की वृद्धि होगी। पेपर बिजनेस 26 फीसदी बढ़ सकता है, जबकि होटल रेवेन्यू में 66.3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।”
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
आईटीसी के शेयरों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इस साल अब तक यानी चार महीनों में कंपनी के शेयर 25 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 20 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले एक साल में इसने 59 फीसदी का मुनाफा कराया है। वहीं, पिछले 3 सालों में इसने 162 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।